लखनऊ, जुलाई 25 -- लखनऊ, संवाददाता। विद्या का उद्देश्य ज्ञान अर्जित करने के साथ हमें विवेक और समझ प्रदान करना है। असली विद्या वह है जो हमें यह सिखाती है कि किस प्रकार का व्यवहार करना चाहिए, क्या सही है और क्या गलत। ये बातें बीबीएयू में आयोजित टैबलेट वितरण कार्यक्रम में व्यावसायिक शिक्षा कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. हरिओम ने कहीं। डॉ. हरिओम ने कहा कि विद्या हमारे जीवन में नैतिकता और समझदारी का विकास करती है। बीबीएयू के अंतिम वर्ष (पास आउट) के विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद योजना के तहत टैबलेट वितरित किए गए। टैबलेट पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। विवि के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने कहा कि भारतीय ज्ञान-दर्शन कार्य करते समय 'सिंपल डाउन की थ्योरी यानी सादगी, संतुलन और सहजता को अपनाना सिखाता है। जहां पाश्चात्य ...