रांची, दिसम्बर 8 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली राज परिवार की स्वर्गीय राजमाता विद्या सिंह देव की तृतीय पुण्य तिथि पर सोमवार को राजबाड़ी परिसर में श्रद्धांजलि सभा एवं हरि नाम संकीर्तन का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज परिवार, क्षत्रीय समाज और स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर राजमाता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। कार्यक्रम की शुरुआत राजमाता के चित्र पर पुष्प अर्पित करने और दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना से हुई। राजा पुष्पेंद्र नाथ सिंह, देवकुल्या सिंह देव, सिद्धी सिंह देव, रंजीत शेखर, कालीदास सिंह, बिनोद सिंह, गौरी नाथ सिंह, अवधेश नारायण सिंह, संजीत सिंह देव, संदीप सिंह देव, अमर सिंह समेत राज परिवार और क्षत्रीय समाज के कई प्रतिनिधि उपस्थित थे। सभी ने राजमाता के धार्मिक ...