पूर्णिया, सितम्बर 19 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया की सांस्कृतिक धरा एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने जा रही है। भारत के सबसे प्रतिष्ठित नाट्य संस्थान राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) रेपर्टरी कंपनी नई दिल्ली अपनी हीरक जयंती नाट्य समारोह (1964-2024) के अंतर्गत 21 एवं 22 सितम्बर 2025 को विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोरा पूर्णिया के रविवंश नारायण मिश्र मेमोरियल ऑडिटोरियम में विशेष नाट्य प्रस्तुतियों का मंचन करेगा। यह आयोजन कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार तथा विद्या विहार आवासीय विद्यालय, पूर्णिया के संयुक्त सहयोग से आयोजित हो रहा है। समारोह में दिल्ली से राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय की 48 सदस्यीय टीम पूर्णिया पहुँचेगी। इस अवसर पर लगभग 200 गणमान्य व्यक्तियों एवं कला-प्रेमियों को आमंत्रण पत्र (कार्ड) के माध्यम से तथा ऑनल...