पूर्णिया, नवम्बर 24 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।रविवार को विद्या विहार आवासीय विद्यालय, परोरा में संस्थापक स्व. रमेश चंद्र मिश्र की 74वीं जयंती हर्षोल्लास, गरिमा और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस दौरान विद्यालय के मुख्य द्वार स्थित स्मारक तथा स्टेडियम में स्थापित संस्थापक की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। संस्थापक जयंती के अवसर पर इस वर्ष विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 50 से अधिक रक्त इकाइयां संग्रहित की गईं। रक्तदान शिविर के रक्तदान सहयोगी के रूप में युवा रक्त बैंक पूर्णिया के कार्तिक चौधरी की टीम ने सम्पूर्ण तकनीकी व चिकित्सकीय सहयोग प्रदान किया। .... विद्यालय स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता: मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ गोपालगंज के मुकेश कुमार उपस्थित रहे। उन्...