पूर्णिया, जुलाई 15 -- पूर्णिया। विद्या विहार कैरियर प्लस (वीवीसीपी) द्वारा 'अभ्युदय-2025 नामक एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन वीवीआरएस परिसर स्थित ऑडिटोरियम में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जेईई एडवांस्ड 2025 एवं नीट 2025 में सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की उपलब्धियों का उत्सव मनाना था। इस गौरवशाली अवसर पर भास्कर आर्य, राघव मिश्रा, अभय कुमार साह को जेईई एडवांस 2025 में सफलता प्राप्त करने हेतु और अंशु भगत को नीट 2025 में सफलता हेतु सम्मानित किया गया। भास्कर आर्य एवं राघव मिश्रा वीवीसीपी-वीवीआरएस सिंक्रो एडवांस्ड क्लासरूम प्रोग्राम के विद्यार्थी रहे हैं, जो कक्षा 9वीं से 12वीं तक वीवीआरएस में पढ़ने वाले छात्रों के लिए वीवीसीपी द्वारा संचालित किया जाता है। वहीं अभय कुमार साह और अंशु भगत वीवीसीपी सिटी सिंक्रो प्रोग्राम के छात्र ...