पूर्णिया, अगस्त 5 -- पूर्णिया। विद्या विहार इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पूर्णिया में आज नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए फ्रेशमेन ओरिएंटेशन प्रोग्राम 2025 का भव्य आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम का उद्देश्य प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को संस्थान के शैक्षणिक, प्रशासनिक, सामाजिक और कैरियर से जुड़े पहलुओं से परिचित कराना था। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। प्राचार्य डॉ. सुजीत कुमार द्वारा स्वागत भाषण दिया गया, जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। तत्पश्चात विद्या विहार समूह के चेयरमैन, माननीय श्री राजेश चंद्र मिश्रा ने कीनोट संबोधन दिया, जो प्रेरणा और समर्पण से भरपूर रहा। संस्थान की विरासत और भविष्य की योजनाओं पर डॉ. अनिकेत मानस (वाइस प्रिंसिपल - बीटेक) ने विस्तार से प्रकाश डाला, जिससे विद्यार्थिय...