पूर्णिया, फरवरी 22 -- पूर्णिया। विद्या विहार इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी पूर्णिया ने प्लेसमेंट के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। संस्थान के नौ छात्रों ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज टीसीएस की चयन प्रक्रिया में सफलता प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया है। इसी के साथ बीबीए विभाग के 13 छात्रों ने भी टीसीएस में स्थान हासिल कर विभाग के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है। इस महत्वपूर्ण अवसर पर संस्था के चेयरमैन राजेश चंद्र मिश्रा ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि वीवीआईटी की उत्कृष्ट शिक्षा और समर्पित शिक्षकों के प्रयासों का परिणाम है। प्राचार्य डॉ. सुजीत कुमार ने भी सफल छात्रों को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। रजिस्ट्रार इंजीनियर सौरभ कुमार, उप-प्राचार्य (बीबीए-बीसीए) इंजीनियर अभिषेक प्रसून, बीबीए...