पूर्णिया, अगस्त 25 -- पूर्णिया-केनगर, हिन्दुस्तान टीम। विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोरा ने शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए बिहार की पहली वैल्यू एजुकेशन लैब और कोशी-सीमांचल की पहली वर्चुअल रियलिटी लैब का भव्य उद्घाटन किया गया। यह उपलब्धि विद्यालय की दूरदर्शिता और शैक्षिक नवाचार के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। जूनियर अकादमिक ब्लॉक में वैल्यू एजुकेशन लैब और ईस्ट ब्लॉक में वर्चुअल रियलिटी लैब का उद्घाटन स्कूल के पूर्ववर्ती छात्र कृष्णा स्वरूप कार्यपालक अधिकारी, संयम राज बीडीओ, वैल्यू एजुकेशन लैब के सीईओ मयंक सोलंकी, मेटाबुक एक्स आर के डायरेक्टर राकेश पांडे, स्कूल के डायरेक्टर आरके पॉल, संयुक्त निदेशक दिगेंद्र नाथ चौधरी, प्रधानाचार्य निखिल रंजन, उप प्रधानाचार्य गुरु चरण सिंह, गोपाल झा, रीता मिश्रा, प्रशासन विभाग प्री...