रांची, दिसम्बर 11 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। विद्या विकास समिति की टीम ने बुधवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बेड़ो का निरीक्षण किया। विद्या विकास समिति झारखंड की टीम में रांची विभाग प्रमुख विवेक नयन पांडेय, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर काठीटांड़ के प्रधानाचार्य अजय कुमार द्विवेदी और बीजूपाड़ा के प्रधानाचार्य नीरज कुमार तिवारी मौजूद थे। टीम ने कक्षा शिक्षण, मध्यावकाश समेत सभी गतिविधियों का निरीक्षण किया। विभाग प्रमुख विवेक नयन पांडेय ने आचार्यों को सुझाव देते हुए कहा कि शिक्षण को प्रभावी बनाने के लिए टीएलएम का उपयोग और विज्ञान शिक्षण में लैब का अनिवार्य प्रयोग होना चाहिए। उन्होंने शिशु वाटिका कक्ष से सुलेख और अंग्रेजी स्पोकन पर विशेष ध्यान देने को कहा। निरीक्षण टीम ने विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष भवानी शरण सिंह, सचिव वाणी कुमार राय, सह सचिव यम...