रुडकी, सितम्बर 13 -- विद्या विकासिनी इंटर कॉलेज में शनिवार को ब्लॉक स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में माध्यमिक स्तर के स्कूलों के खिलाड़ी शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पवन तोमर और कॉलेज के प्रबंधक सतीश सालार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि खेलों को हमें अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना चाहिए। सतीश सालार ने कहा कि खेलों से शारीरिक और मानसिक विकास के अलावा खिलाड़ी के अंदर स्वयं को प्रदर्शित करने का आत्मविश्वास भी पैदा होता है। खंड शिक्षा अधिकारी मेराज अहमद ने कहा कि शिक्षा विभाग की तरफ से वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है, उन्होंने प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे सभी खिलाड़ियों की हौसलाफजाई की। प्रतियोगिता का पहला मैच विद्या विकासिनी इंटर कॉलेज गुरुकुल नारसन और राजीव गांध...