गंगापार, मई 4 -- क्षेत्र के भड़ेवरा स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज में हिंदी के शिक्षक संतोष शुक्ल समर्थ को बीते शुक्रवार को तेलियाबाग वाराणसी में सम्मानित किया गया। आयोजित सम्मान समारोह के दौरान काशी हिंदी विद्यापीठ वाराणसी द्वारा डॉक्टरेट मानद विद्या वाचस्पति सम्मान प्रदान किया गया। यह सम्मान उनकी सुदीर्घ हिंदी सेवा, काव्य संग्रहों के प्रकाशन और अपनी कविताओं को मंचों के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर तक पहचान दिलाने हेतु मिला है। संतोष समर्थ तहसील क्षेत्र के गोठी गांव के निवासी हैं। इनके पिता शोभनाथ शुक्ल राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त किसान तथा समाजसेवी हैं। इनकी मनगंगाजल और गीतांगन नाम की दो काव्य पुस्तकें भी प्रकाशित हो चुकी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...