हरिद्वार, अक्टूबर 13 -- हरिद्वार, संवाददाता। माध्यमिक संस्कृत शिक्षक संघ की प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिला कार्यकारिणी के संयुक्त तत्वावधान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के माध्यमिक संस्कृत शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आचार्य पं. हेमंत तिवारी को विक्रमशिला विश्वविद्यालय, भागलपुर (बिहार) द्वारा डॉक्टरेट (विद्या वाचस्पति) की मानद उपाधि प्रदान की गई। इस विशेष उपलब्धि पर संघ की प्रदेश एवं जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने आचार्य पं. हेमंत तिवारी का अभिनंदन एवं सम्मान किया। प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. नवीन पंत ने बताया कि पूरे प्रदेश के संस्कृत विभाग में यह विशिष्ट उपाधि केवल आचार्य पंडित हेमंत तिवारी को प्राप्त हुई है, जो पूरे संस्कृत जगत के लिए गर्व का विषय है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...