बरेली, अप्रैल 20 -- विद्या वर्ल्ड स्कूल ने एसआर इंटरनेशनल स्कूल को नौ विकेट से हराकर चौथी बार श्रीराम मूर्ति मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के खिताब पर कब्जा किया। वहीं, आर्मी पब्लिक स्कूल सीनियर विंग ने डीपीएस को 2-0 से पराजित कर श्रीराम मूर्ति मेमोरियल इंटर स्कूल फुटबाल चैंपियनशिप की ट्रॉफी अपने नाम की। शनिवार को एसआरएमएस के मैदान पर एसआर इंटरनेशनल के कप्तान शुभ गंगवार ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पूरी टीम 13.3 ओवर में मात्र 36 रन बना कर पैवेलियन लौट गई। छह खिलाड़ी अपना खाता भी नहीं खोल सके। विद्या वर्ल्ड ने मात्र 3.2 ओवर में केवल एक विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य प्राप्त कर लिया। 2.3 ओवर में सिर्फ 4 रन देकर 4 विकेट लेने वाले विद्या वर्ल्ड के प्रियांशु को मैन ऑफ द मैच चुना गया। टूर्नामेंट के 5 मैचों में 141 रन बनाने क...