देवरिया, फरवरी 12 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के देवरिया खास स्थित सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्या मन्दिर में कक्षा बारहवीं के छात्रों का आशीर्वाद सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सदर विपिन कुमार द्विवेदी ने दीप प्रज्वलन कर किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि आज का युवा कल का भविष्य है, कल की नीव आज के उज्जवल भविष्य पर टिकी होती है। उन्होने कहा कि परीक्षा का दबाव अपने उपर हावी न होने दें, तनावमुक्त होकर परीक्षा दें। समारोह में बारहवीं के छात्र प्रतिनिधि के रूप में छात्र आदर्श बरनवाल व छात्र प्रतिनिधि के रूप में प्रधानमंत्री छात्र प्रत्युष द्विवेदी ने अपने विवार रखे। संचालन शिक्षक अशोक यादव ने किया। समारोह में प्रबंध समिति के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव,प्रबन्धक मुन्नी लाल शर्मा, प्रधानाचार्य अनिरुद्ध सिंह...