बस्ती, जनवरी 13 -- बस्ती। सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग में बस्ती में पूर्व छात्र परिषद की ओर से स्वामी विवेकानन्द जयंती पर 'आज का युवा, भविष्य का भारत' विषय पर एक संगोष्ठी हुई। इस अवसर पर दौड़, खेलकूद एवं सूर्य नमस्कार हुआ। पूर्व छात्रों ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पार्चन किया। संगीताचार्य श्रीप्रकाश चौबे ने संस्कृत वन्दना व भावेष पाण्डेय ने अतिथि परिचय कराया। सीओ सिटी सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी, आरएसएस जिला प्रचारक सर्वेन्द्र, प्रधानाचार्य गोविन्द सिंह, पूर्व छात्र परिषद के मंत्री भावेष पाण्डेय की गरिमामयी उपस्थिति रही। जिला प्रचारक सर्वेन्द्र ने वर्तमान सन्दर्भों के साथ स्वामी विवेकानंद के शिकागो प्रवचन को जोड़ते हुए युवाओं को देश प्रेम के भाव से जोड़ा। प्रधानाचार्य गोविन्द सिंह ने बताया कि स्वामी विवेकानंद बच...