रामपुर, मई 13 -- मंगलवार को नगर स्थित विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विद्या भारती योजना के अंतर्गत संसद एवं कन्या भारती का गठन किया गया और नवनियुक्त पदाधिकारी छात्रों को शपथ ग्रहण कराई गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य आनंदपाल सिंह एवं संसद व कन्या भारती के प्रमुख आचार्य चंद्रकेश ने मां सरस्वती के चित्र शुभारंभ किया। इस दौरान कक्षा 11 के छात्र प्रशांत गंगवार को प्रधानमंत्री, निशांत कुमार को अनुशासन प्रमुख, रोहित गंगवार को संसद अध्यक्ष, रजत सागर को नेता विपक्ष, कन्या भारती में रिया गंगवार को प्रधानमंत्री,अनुष्का को अनुशासन प्रमुख,नीरज गंगवार को संसद नेता विपक्ष,मनोनीत किया गया। इस मौके पर बाबूराम गंगवार ने कहा चुनाव बहीं होता है जहां प्रजा होती है यह प्रक्रिया भारत में 1947 से प्रारंभ हुई। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं से आग्रह किया कि सभी अपने देश क...