लखीमपुरखीरी, नवम्बर 8 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शुक्रवार को शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी की गई। इस अवसर पर कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं के लगभग 250 अभिभावकगण मौजूद थे। गोष्ठी का शुभारंभ कोषाध्यक्ष ईश्वरदीन वर्मा और प्रधानाचार्य राजकुमार कनौजिया द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आगामी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को मजबूत बनाना और विद्यार्थियों के लिए अभिभावक-शिक्षक समन्वय को सुदृढ़ करना रहा। इस दौरान अभिभावकों ने शिक्षकों से संवाद स्थापित कर विद्यार्थियों की शैक्षिक प्रगति एवं अध्ययन स्थिति पर विस्तृत चर्चा की। प्रधानाचार्य राजकुमार कनौजिया ने अभिभावकों से विद्यार्थियों के अध्ययन में सतत सहयोग की अपेक्षा की और अनुशासन, समय-प्रबंधन एवं आत्मविश्वा...