लोहरदगा, अगस्त 9 -- लोहरदगा, संवाददाता। शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर, लोहरदगा में शुक्रवार को मेहंदी और राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में सृजनात्मकता, भारतीय संस्कृति और पारंपरिक त्योहारों के प्रति रुचि जागृत करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य बिपिन कुमार दास द्वारा किया गया। उन्होंने प्रतिभागी छात्राओं को तीज-त्योहारों के महत्व और रचनात्मक कार्यों के माध्यम से संस्कृति के संरक्षण पर प्रेरणादायी बातें कहीं। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने विविध पारंपरिक और आधुनिक डिज़ाइन प्रस्तुत किए। वहीं राखी प्रतियोगिता में रंग-बिरंगे धागों, मोतियों और सजावटी सामग्री से सुंदर और अनोखी राखियां तैयार की गईं। निर्णायक मंडल ने मौलिकता, सुंदरता और साफ-सुथरे कार्य के आधार पर विजेताओं का चयन किया...