अररिया, जनवरी 30 -- फारबिसगंज,एक संवाददाता। स्थानीय श्रीरानी सरस्वती विद्या मंदिर में गुरुवार वार्षिकोत्सव सह मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम की सफलता को लेकर स्थानीय विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव डॉ. नेहा राज, कोषाध्यक्ष प्रताप नारायण मंडल, शिशु मंदिर कटहारा के उपाध्यक्ष उमानंद साह के द्वारा व्यवस्था में लगे हुए आचार्यों के साथ समीक्षात्मक बैठक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के उपलक्ष पर भव्य मातृ सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शिशु मंदिर कटहारा एवं शिशु विद्या मंदिर फारबिसगंज के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में उपस्थित माताओं को विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री ख्यालीराम ज...