शामली, मई 30 -- शहर के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में गुरूवार को महाराणा प्रताप की जयंती तथा चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय में आए हुए अतिथि योगाचार्य राजकुमार व वरिष्ठ आचार्य संजीव कुमार, बालिकाओं ने महाराणा प्रताप के चित्र के समक्ष पुष्पार्चन किया। तत्पश्चात संदीप कुमार ने मुगलों के सामने कभी न झुकने वाले महान योद्धा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। शिक्षक संजीव कुमार ने किसानों के मसीहा भारत के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर बालिकाओं को उनके देश हित में किए गए कार्यों से अवगत कराया। साथ ही विद्यालय में शिक्षिका उपासना रानी ने बालिकाओं को समर कैंप में रसोई से संबंधित औषधी का ज्ञान कराया। उन्होंने बालिकाओं को लौंग इलाइची अजवाइन एलोवे...