शामली, फरवरी 14 -- शहर के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में योग वेदांत सेवा समिति शामली द्वारा संत श्री आसाराम बापू द्वारा प्रेरित मातृ पितृ दिवस का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। सर्वप्रथम बाल संस्कार विभाग की ओर से आए हुए अतिथि डा. अंकित ने बालिकाओं को मातृ पितृ दिवस की शुभकामनाएं देते हुए माता-पिता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि माता-पिता हमारे जीवन का आधार है। हमें अपने जीवन को मंगलमय बनाने के लिए अपने माता-पिता की सेवा करनी चाहिए, जो सभी तीर्थ से बड़ी होती है और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। वर्तमान समाज में माता-पिता की अवहेलना को रोकते हुए उनका सम्मान उन्हें वापस दिलाने का प्रयास करना चाहिए। जो प्रतिदिन बड़ों की सेवा करता है। उसे आयु ,विद्या, यश और बल की प्राप्ति होती है। उन्होंने बालिकाओं से विद्यालय में उपस...