अलीगढ़, सितम्बर 23 -- अलीगढ़। सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खैर रोड में सोमवार को अग्रसेन भगवान की जयंती धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई। विद्यालय परिवार द्वारा पूजा-अर्चना, भजन संकीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आचार्य विजय अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि अग्रसेन जयंती पूरे भारतवर्ष में विशेष रूप से अग्रवाल समाज द्वारा श्रद्धापूर्वक मनाई जाती है। इस दिन अग्रसेन वंशज समाजसेवा की गतिविधियों जैसे निःशुल्क चिकित्सा शिविर, भोजन वितरण और सांस्कृतिक समारोह आयोजित कर भाईचारे एवं समानता का संदेश प्रसारित करते हैं। विद्यालय के प्रबंधक डॉ. राजीव अग्रवाल ने कहा कि अग्रसेन जयंती महान राजा अग्रसेन के जन्मदिवस का उत्सव है। राजा अग्रसेन अग्रवाल समुदाय के संस्थापक माने जाते हैं, जिन्होंने समाज को सहयोग, न्याय और समरसत...