गुमला, अप्रैल 20 -- सिसई, प्रतिनिधि। सिाई प्रखंड के रंजीत नारायण सिंह विद्या मंदिर कुदरा में शनिवार को मैट्रिक परीक्षा 2025 में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के सम्मान में समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रमुख अखिलेश कुमार और प्रधानाचार्य देवेन्द्र वर्मा ने मां भारती और देवी सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समारोह को जीवंत बनाया। कक्षा दसवीं की छात्रा साक्षी कुमारी और स्वाति रानी ने मंच से अपने अनुभव साझा किए। जिससे माहौल भावुक हो गया। विभाग प्रमुख अखिलेश कुमार ने बच्चों को राम और आरुणि जैसे गुरु भक्तों का उदाहरण देते हुए समय के सदुपयोग और आदर्श जीवन की सीख दी। उन्होंने विद्यार्थियों को ऐसे कार्यों से बचने की सलाह दी। ...