गुमला, अप्रैल 25 -- सिसई। प्रखंड के रंजीत नारायण सिंह सरस्वती विद्या मंदिर कुदरा में दादा-दादी, नाना-नानी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र वर्मा, संरक्षक अरुण नारायण सिंह, सचिव रविंद्र अधिकारी और अश्विनी देवघरिया ने मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर की। प्रधानाचार्य ने छात्रों के दादा-दादी और नाना-नानी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया और कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में पारिवारिक मूल्यों के प्रति सम्मान बढ़ता है और उनका मनोबल ऊंचा होता है। वे घर और विद्यालय दोनों में अधिक लगन से पढ़ाई करते हैं।कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक कमल सिंह, बदरी नारायण सिंह, सुखनाथ सिंह, सरिता मुखर्जी, ममता कुमारी समेत सभी शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...