रामपुर, अप्रैल 13 -- शनिवार को नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में प्रार्थना सत्र में भारतीय संविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती एवं हनुमान जयंती धूम-धाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के अध्यक्ष राजकुमार महेश्वरी, प्रबंधक सुरेश चंद गरावार,उप प्रबंधक हरिओम अग्रवाल, प्रधानाचार्य आनंदपाल सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लखन सिंह ने मां सरस्वती एवं भगवान श्री हनुमान के चित्र के समक्ष दीप दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता इंद्रपाल सिंह ने कहा कि अंबेडकर के विचार राष्ट्रीय पूंजी हैं।उनके संघर्षमय जीवन हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने संविधान समता, स्वतंत्रता, बंधुता का संकल्पना के माध्यम से समता मूलक समाज की स्थापना की थी। संविधान निर्माण में उनका योगदान स्मरणीय है। हम सभी...