लोहरदगा, सितम्बर 23 -- लोहरदगा, संवाददाता।मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, लोहरदगा में नवरात्रि के पावन अवसर पर सोमवार को श्रद्धा और भक्ति के साथ नवकन्या पूजन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां दुर्गा के चित्र पर पुष्पार्चन और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके बाद दुर्गा मां की आरती कर विधिवत पूजन आरंभ हुआ। नव कन्याओं का चरण धोकर, आलता लगाकर पारंपरिक विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया गया। उन्हें भोजन कराया गया। पूजन उपरांत भेंट प्रदान की गई। इस अवसर पर गुमला विभाग के विभाग प्रमुख ओम प्रकाश सिन्हा, अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष विनोद राय, कालेज के प्राचार्य बिपिन कुमार दास, शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र पांडे सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं और अभिभावक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...