लोहरदगा, सितम्बर 24 -- लोहरदगा, संवाददाता।मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, लोहरदगा में 12वीं विज्ञान और कला की द्वितीय त्रैमासिक परीक्षा मंगलवार से आरंभ हुई। परीक्षा की शुरुआत कालेज के शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा विदायर्थियों को तिलक लगाकर और मुंह मीठा कर किया गया। कालेज में यह त्रैमासिक परीक्षा जैक द्वारा ली जाने वाली मुख्य परीक्षा के अनुरूप ही आयोजित की जाती है। जिससे विद्यार्थियों को 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तैयारी को विशेष बल मिले। कालेज के प्राचार्य बिपिन कुमार दास ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि परीक्षा को तनावपूर्ण न लेकर उत्सव के रूप में लें। पूरी तैयारी के साथ परीक्षा लिखें। प्रथम दिवस में 12वीं कला और विज्ञान की अंग्रेजी की परीक्षा संपन्न हुई। त्रैमासिक परीक्षा में सभी छात्रों ने उत्साहपूर्वक भ...