लोहरदगा, सितम्बर 13 -- लोहरदगा, संवाददाता।मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, लोहरदगा में शुक्रवार को तरुण और कन्या भारती के मंत्रिमंडल का शपथ समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रान्त संघचालक सच्चिदानंद लाल अग्रवाल, सचिव अजय प्रसाद, उपाध्यक्ष विनोद राय, कालेज के प्रधानाचार्य बिपिन कुमार दास के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। अतिथियों का स्वागत और सम्मान पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया। मुख्य अतिथि प्रान्त संघचालक सच्चिदानंद लाल अग्रवाल के द्वारा प्रधानमंत्री और मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण कराया गया। प्रांत स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में कालेज की छात्रा खुशी कुमारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 36वें प्रांतीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अमन टोप्पो ने डिस्कस थ्रो में द्वितीय स्थान, सूच...