लोहरदगा, मार्च 6 -- लोहरदगा, संवाददाता। मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, लोहरदगा में प्री बोर्ड परीक्षा परिणाम वितरण सह अभिभावक गोष्ठी आयोजित की गई। 11वीं विज्ञान और कला के छात्र-छात्राओं के प्री बोर्ड कापियों के मूल्यांकन, जैक परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन और भविष्य को बेहतर बनाने के लिए अभिभावको से चर्चा की गई। साथ ही बच्चों के शैक्षणिक, सह-शैक्षणिक विकास, घर और कालेज में उनके क्रियाकलाप को लेकर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम में कालेज के प्रीति कुमारी, रश्मि साहू, यशोदा कुमारी, रेणु कुमारी, ऋद्धि मिश्रा, कविता कुमारी, सनोज कुमार साहू, सत्यम सतलज, यूगेश कुमार साव, रितेश पाठक, आरती भगत सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक और छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...