बोकारो, जून 30 -- बोकारो, प्रतिनिधि। सरस्वती शिशु मंदिर सेक्टर 9डी में रविवार को मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्या भारती झारखंड प्रांत के सीबीएसई व जैक बोर्ड द्वारा संचालित कक्षा दशम व द्वादश में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक नगर सेवाएं कुंदन कुमार ने कहा कि आज विद्या भारती देश में शिक्षा का अलख जगाने का काम कर रही है। जिसमें बालकों के सर्वांगीण विकास का लक्ष्य रखा गया है, जो राष्ट्र सर्वोपरि की भावना से प्रेरित है। भारत सरकार का भी लक्ष्य 2054 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने का है। इस मौके पर प्रदेश सचिव नकुल कुमार शर्मा ने कहा कि मेधावी बालकों के उत्थान में सबसे बड़ा सहयोग उनकी माताओं का है। क्योंकि बालक का प्रथम गुरु मां...