जमशेदपुर, जुलाई 26 -- केरला पब्लिक स्कूल परिसर में आयोजित सीबीएसई ईस्ट जोन तीरंदाजी चैंपियनशिप में विद्या भारती चिन्मया विद्यालय ने ओवरऑल चैंपियनशिप अपने नाम की। विभिन्न आयु वर्ग (अंडर-14, 17 और 19) में रिकर्व और कंपाउंड श्रेणियों के मुकाबलों में खिलाड़ियों ने बेहतरीन निशानेबाजी का प्रदर्शन किया।चिन्मया विद्यालय की रिया कुमारी (अंडर-17 कंपाउंड) और गीतिका दास (अंडर-19 रिकर्व) ने व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय की झोली में कीमती जीत डाली। इसके अलावा टीम स्पर्धा में भी चिन्मया ने अंडर-17 कंपाउंड बालक, बालिका व मिक्स टीम, अंडर-19 रिकर्व बालिका टीम और अंडर-14 रिकर्व मिक्स टीम में बाजी मारते हुए सबसे ज्यादा स्वर्ण जीते। मेजबान एनएमएल केरला पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने भी दमदार प्रदर्शन किया। शुभोजीत बाग (अंडर-14 कंपाउंड) और हिमांशी सिंह (अ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.