मुंगेर, फरवरी 3 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीईटी), कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार ने विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान को आधिकारिक तौर पर अवॉर्डिंग बॉडी के रूप में कार्य करने की मान्यता दे दी है। शिक्षा क्षेत्र में व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण को मजबूत करने के उद्देश्य से इस मसौदे पर (एमएसडीई) के सचिव एवं एनसीवीईटी के अध्यक्ष अतुल कुमार तिवारी एवं विद्या भारती के राष्ट्रीय महामंत्री अवनीश भटनागर, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष जैन पाल जैन एवं संगठन के कई प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए। ये जानकारी सरस्वती विद्या मंदिर, पुरानीगंज, मुंगेर के आचार्य सह क्षेत्रीय सहसंयोजक प्रचार विभाग संतोष कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि एनसीवीईटी व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण के ल...