मुंगेर, सितम्बर 2 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि सरस्वती विद्या मंदिर दौलतपुर में सोमवार को मुंगेर जिला निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार ने निरीक्षण किया, तथा एक कार्यशाला आयोजित कर शिक्षकों को उनके दायित्वों का बोध कराया। ताकि विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, पाठ योजना और समग्र विकास की समीक्षा की जा सके। जिला निरीक्षक ने विद्यालय के विभिन्न विभागों, कक्षाओं, प्रयोगशालाओं और पुस्तकालय का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया। मौके पर आचार्य और आचार्या के साथ संवाद में कहा कि विद्यालय में पंचपदी के सिद्धांत पर आधारित ऐसा पाठ योजना का निर्माण करें, जिसमें एक विषय को दूसरे विषय के साथ जोड़ने व भारतीय ज्ञान पद्धति को भी अपने पाठ योजना से जोड़ा जा सके। इसके साथ ही डिजिटल शिक्षण पद्धति एवं नवाचारों को लागू करने के प्रयासों को विशेष रूप से जोर दिया। उन्होंने कहा कि विद्या...