लोहरदगा, दिसम्बर 14 -- सेन्हा, प्रतिनिधि। लोहरदगा सेन्हा प्रखंड के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का निरीक्षण शनिवार को गुमला विभाग निरीक्षक ओमप्रकाश सिन्हा, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर लोहरदगा के प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र पांडेय, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बड़की चांपी के प्रधानाचार्य मनोहर मोदी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। वंदना सभा में सभी अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलन और पुष्पार्चन किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय शैक्षणिक व्यवस्था, साफ-सफाई, मध्यावकाश के तत्पश्चात भोजन, पुस्तकालय और अनुशासन व्यवस्था का अवलोकन किया गया। अधिकारियों ने कक्षा कि संचालन, विद्यार्थियों की उपस्थिति और आचार्यों की कार्यप्रणाली की समीक्षा की। निरीक्षण टीम ने विद्यालय की स्वच्छता और अनुशासित वातावरण की सराहना की साथ ही विद्यालय की आवश्यक संचिका...