रुद्रपुर, मई 4 -- शांतिपुरी, संवाददाता। सरस्वती विहार शांतिपुरी स्थित हीरावती माधवानंद जोशी सीनियर सेकेंड्री स्कूल में रविवार को विद्या भारती के प्रधानाचार्यों का तीन दिवसीय प्रांतीय सम्मेलन शुरू हुआ। उद्घाटन सत्र के मुख्य वक्ता भारतीय शिक्षा समिति के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र भंडारी रहे। उन्होंने कहा कि विद्या भारती की शिक्षा नीति में आदर्श राष्ट्र निर्माण की सोच निहित है। सम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉ़ भंडारी ने कहा कि प्रधानाचार्यों के कंधों पर विद्यालयों के सफल संचालन के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण, चरित्र निर्माण एवं समय की आवश्यकताओं के अनुरूप शिक्षा के उत्कृष्ट स्वरूप को प्रस्तुत करने की जिम्मेदारी है। इस पर खरा उतरने के लिए उन्हें नई व पुरानी शिक्षा नीतियों की विशेषताओं का अध्ययन कर शिक्षा के नए स्वरूप को विकसित करना होगा। उन्होंन...