मेरठ, नवम्बर 13 -- मेरठ। विद्या भारती की ओर से 23वें अखिल भारतीय विज्ञान मेले का आयोजन बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मेरठ में 13 नवंबर से 16 नवंबर तक होगा। प्रतियोगिताएं तीन वर्गों बाल वर्ग, किशोर वर्ग और तरुण वर्ग में आयोजित होगी। पूरे देश से लगभग 400 विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे और 200 संरक्षक आचार्य और 108 निर्णायक रहेंगे। यह जानकारी बुधवार को स्कूल में आयोजित प्रेसवार्ता में क्षेत्र संगठन मंत्री विद्या भारती पश्चिमी उत्तर प्रदेश से डोमेश्वर साहू ने दी। विज्ञान मेले का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, विद्या भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रविंद्र कान्हरे, गोविंद चंद्र महंत, डॉ. सोमेंद्र तोमर, प्रदीप गुप्ता, अश्वनी गुप्ता, वरुण अग्रवाल करेंगे। प्रधानाचार...