बागपत, मई 6 -- कस्बे के विद्या भवन पब्लिक स्कूल में सोमवार को हिन्दू त्योहारों पर आधारित तिथि पत्रिका का भव्य विमोचन समारोह आयोजित हुआ। पत्रिका में सनातन धर्म के त्यौहारों के अलावा देश के प्रमुख दिवसों की जानकारी भी शामिल की गई। विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद्र शर्मा ने पत्रिका का लोकार्पण किया। शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई, जिसे छात्राओं कविता, ममता, सुनयना, हिमानी, बबली और पिंकी ने प्रस्तुत किया। इसके बाद करीना, सोनिया, दीपिका, प्रीति, रविना, तोषी और महक ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का अभिनंदन किया। वक्ताओं ने तिथि पत्रिका की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए इसे सांस्कृतिक विरासत से जुड़ने का एक महत्वपूर्ण माध्यम बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सुरेश चंद कौशिक ने की। संचालन उमेश शर्...