सीवान, जून 28 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के विद्या भवन महिला महाविद्यालय में छात्राओं की सुविधा व आवश्यक जानकारी के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया है। कॉलेज प्रबंधन के अनुसार, जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के वर्तमान डीएसडब्ल्यू डॉ. राणा विक्रम सिंह के निर्देशानुसार यूजी-सीबीसीएस सत्र 2025-29 में छात्राओं के नामांकन से संबंधित समस्याओं के निवारण व आवश्यक जानकारी के लिए कॉलेज परिसर में हेल्प डेस्क बनाया गया है। वहीं विद्या भवन कॉलेज की हिन्दी विभाग की असिस्टेंट प्रो. डॉ. पूजा तिवारी को नामांकन के लिए नोडल पदाधिकारी बनाया गया है| साथ ही रुटीन क्लर्क संगीता कुमारी को सहायक व कंप्यूटर ऑपरेटर चंदन कुमार को नामांकन सूचना अपलोड करने का प्रभार दिया गया है। विद्या भवन महिला कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. सीबी सिंह ने बताया कि यूजी-सीबीसीएस सत्र...