शाहजहांपुर, जनवरी 21 -- शाहजहांपुर। शहर के सदर क्षेत्र में बुधवार तड़के विद्या प्लाई एवं बोर्ड प्रा. लिमिटेड फैक्ट्री में आग लगने की सूचना से अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। मंगलवार देर रात 2:11 बजे फायर स्टेशन सदर के कंट्रोल रूम को फैक्ट्री में आग लगने की जानकारी मिली। सूचना के एक मिनट बाद ही फायर सर्विस यूनिट रवाना हो गई। अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में तीन फायर टेंडर के साथ टीम घटनास्थल पर पहुंची। जांच में सामने आया कि आग फैक्ट्री परिसर में रखे लकड़ी के ढेर में लगी थी। फायर सर्विस कर्मियों ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए पानी की बौछार कर आग बुझाने का कार्य शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह नियंत्रित कर लिया गया, जिससे फैक्ट्री के अन्य हिस्सों में आग फैलने से बचाव हो सका। समय...