लखीमपुरखीरी, जुलाई 15 -- सरस्वती विद्या निकेतन इण्टर कॉलेज में छात्र संसद की बैठक प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार त्रिपाठी और बालिका विभाग की प्रधानाचार्य मधु त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में छात्र संसद द्वारा छात्र /छात्राओं की शत प्रतिशत उपस्थिति, कक्षा कार्य, गृह कार्य पूर्ण करने, विद्यालय में स्वच्छ अनुशासन का संकल्प लिया एवं विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक कौशल किशोर मिश्रा द्वारा आगामी परीक्षा पर चर्चा की गई। छात्र संसद में बालक विभाग के प्रधानमंत्री , उप प्रधानमंत्री एवं बालिका विभाग की प्रधानमंत्री, उप प्रधानमंत्री एवं कक्षा 6 से 12 के कक्षा प्रमुखों , उप कक्षा प्रमुखों ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...