विकासनगर, जुलाई 3 -- सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल देहरादून में आयोजित अखिल भारतीय आईपीएससी अंडर-17 बालिका फुटबाल टूर्नामेंट 2025 का खिताब विद्या देवी जिंदल स्कूल हिसार ने जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में हिसार ने बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी को 5-0 से पराजित कियाद। मैच में विद्या देवी जिंदल स्कूल हिसार के खिलाड़ी निशिता और कर्षना ने 2-2 गोल तथा धृति मारू ने एक गोल कर शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में पाइनग्रोव स्कूल ने मेयो कॉलेज को 7-0 से हराकर स्थान तीसरा स्थान प्राप्त किया। 28 जून से तीन जुलाई तक आयोजित प्रतियोगिता में देश के पांच शीर्ष आईपीएससी स्कूलों वीडीजेएस, बीबीवीपी, मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल अजमेर, पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर, तथा कित्तूर रानी चन्नम्मा आवासीय सैनिक स्कूल कर्नाटक ने भाग लिया। प्रतियोगिता लीग-कम-नॉकआउट आधार पर खेली गई। निश...