गंगापार, नवम्बर 30 -- मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज करछना में रविवार को आयोजित विद्या ज्ञान प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में दो पाली में सम्पन्न हुई। पहली पाली में 87 बालिकाएं जबकि दूसरी पाली में 49 बालक शामिल हुए। निर्धारित संख्या की तुलना में केवल 40 प्रतिशत बच्चे ही परीक्षा देने पहुंचे। परीक्षा एचसीएल टेक्नोलॉजी की पर्यवेक्षक कु. लक्ष्मी की देखरेख में और प्रधानाचार्य मदन मोहन शंखधर के नेतृत्व में आयोजित की गई। कक्षा छह में प्रवेश हेतु आयोजित इस परीक्षा में करछना, कौंधियारा, चाका और भगवतपुर ब्लॉक के विद्यार्थी शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...