कन्नौज, नवम्बर 30 -- कन्नौज। शिव नाडर फाऊंडेशन के आवासीय विद्यालय में निशुल्क शिक्षा के लिए जिले में विद्या ज्ञान प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें प्राइमरी स्तर के तकरीबन 300 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जबकि 314 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की देखरेख में आयोजित विद्या ज्ञान प्रवेश परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय स्थित अशोक कुमार दुबे इंटर कॉलेज व माया देवी इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया। प्रवेश परीक्षा को लेकर जिले में प्राइमरी स्तर के 611 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। रविवार को दो पालियों में परीक्षा संपन्न कराई गई । प्रथम पाली में कुल 157 विद्यार्थी उपस्थित रहे। जबकि द्वितीय पाली में 140 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। कुल मिलाकर परीक्षा में 314 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। विद्याज्ञान संस्था से मुख्य परी...