हाथरस, नवम्बर 20 -- हाथरस। विद्या ज्ञान की प्रारंभिक परीक्षा तीस नवंबर को दून पब्लिक स्कूल में आयोजित होगी। प्रवेश परीक्षा दो पालियों में संपन्न कराई जाएगी। इसके लिए आवासीय विद्यालय के प्रशासन की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बुलंदशहर में संचालित आवासीय विद्यालय में कक्षा छह से बारहवीं तक की शिक्षा निशुल्क दी जाती है। आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए दो परीक्षाओं को पास करना पड़ता है। पिछले कई सालों से आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन जिले के परिषदीय विद्यालयों से होते हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले गरीब व असहाय परिवारों के बच्चों से कुछ माह पूर्व आवेदन फार्म भरवाएं गए थे। जनपद से कुल 432 आवेदन प्रारंभमिक प्रवेश परीक्षा के लिए भरें गए। तीस नवंबर को प्रवेश परीक्षा दून पब्लिक स्कूल में आय...