हमीरपुर, दिसम्बर 27 -- भरुआ सुमेरपुर। प्राथमिक विद्यालय ऊंछा की कक्षा पांच की छात्रा गौरी पुत्री अशोक कुमार ने प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित विद्या ज्ञान परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका जाकिया बानो ने बताया कि गौरी की इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार एवं ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। उन्होंने बताया कि गौरी प्रारंभ से ही पढ़ाई में मेहनती और अनुशासित छात्रा रही है। छात्रा की सफलता का श्रेय उसके निरंतर परिश्रम, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग को जाता है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने गौरी को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। धूमधाम से मनाया गया राजकीय हाईस्कूल में वार्षिक उत्सव फोटो नंबर 14- सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं। सरीला। ब्लाक के झबरा स्थित राजकीय हाईस्...