संतकबीरनगर, दिसम्बर 11 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में 17 बालिकाओं का चयन विद्या ज्ञान प्रवेश परीक्षा 2026-27 की मुख्य परीक्षा के लिए हुआ है। जिसमें मॉडल प्राथमिक विद्यालय खलीलाबाद प्रथम से सिमरन का चयन हुआ है। प्रधानाध्यापिका इंदु यादव ने बताया कि सिमरन एक बहुत होनहार, अनुशासन प्रिय, समय की पाबंद और कभी भी अनुपस्थित न होने वाली बच्ची है। कक्षा में इनका प्रदर्शन सदैव उत्कृष्ट ही रहता है। पूर्व में भी ये जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त कर चुकी हैं। उन्होंने सिमरन को बधाई के साथ उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...