हापुड़, नवम्बर 29 -- जनपद हापुड़ में विद्या ज्ञान की प्रवेश परीक्षा 30 नवंबर को कराई जायेगी। परीक्षा के लिए एकेपी इंटर कॉलेज को सेंटर बनाया गया है। यहां हापुड़ के 690 बच्चे एग्जाम में शामिल होंगे। विद्या ज्ञान स्कूल में प्रवेश के लिए प्रतिवर्ष प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई जाती है। यहां हापुड़ में 30 नवंबर को प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी। हापुड़ के एकमात्र एकेपी इंटर कॉलेज में 690 बच्चे एग्जाम देंगे। पहली पाली में सुबह साढ़े 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक और दूसरी पाली में ढ़ाई बजे से साढ़े चार बजे तक परीक्षा होगी। परीक्षा को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई हैं। बीएसए रीतू तोमर ने बताया कि विद्या ज्ञान की प्रवेश परीक्षा 30 नवंबर को कराई जायेगी। सीसीटीवी कैमरे की जद में प्रवेश परीक्षा कराई जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...