रांची, सितम्बर 5 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। विद्या कॉलेज ऑफ नर्सिंग अनगड़ा में शुक्रवार को शिक्षक दिवस के मौके पर प्रशिक्षुओं ने गुरुओं का आदर और सम्मान किया। कॉलेज की निदेशक विद्या सिंह ने कहा कि डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन से प्रेरित होकर हमें समाज और राष्ट्र की सेवा में जुटने की जरूरत है। शिक्षा केवल ज्ञान के लिए ही नहीं समाज में इसे उपयोगी बनाने के लिए अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि नर्सिंग कॉलेज के शिक्षकों की मेहनत की बदौलत कॉलेज नए कीर्तिमान बना रहा है। मौके पर प्रशिक्षुओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...