रांची, नवम्बर 14 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। विद्या कॉलेज ऑफ नर्सिंग अनगड़ा में बाल दिवस के मौके पर कई प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि कॉलेज की निदेशक विद्या सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि पंडित नेहरू के बताए मार्ग पर चलकर उन्हें हम सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं। मौके पर प्रशिक्षुओं के बीच कंचा-चम्मच रेस, जलेबी रेस, क्विज और दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। सफल प्रशिक्षुओं के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया। मौके पर रवीश कुमार सहित सभी शिक्षक और प्रशिक्षु मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...