दुमका, सितम्बर 6 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। बाबा बासुकिनाथ पार्वती इंटर महाविद्यालय में शुक्रवार को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शिक्षक दिवस के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम में आईजी शैलेंद्र कुमार सिन्हा एवं पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद ने दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया‌। इस मौके पर आइजी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु-शिष्य परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है। उन्होंने कहा कि गुरु के बिना ज्ञान प्राप्ति संभव नहीं है। शिक्षक का स्थान माता-पिता से भी ऊपर होता है। आईजी ने कहा कि शिक्षकों को विद्या के साथ-साथ संस्कार भी बच्चों को देने चाहिए। पूर्व राज्य सभा सांसद अभयकांत प्रसाद ने कहा कि शिक्षक हमारे जीवन के निर्माण में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। माता-पिता हमें जीवन देते हैं। परंतु जीवन को सही दिशा देने का ...